‘मेजर निराला’ फिल्म के पहले दिन का पहला शो रहा हाउस फुल
- अरूषी निशंक ने उत्तराखण्ड की फिल्मों में रचा नया इतिहास : अजय भट्ट
- अब तक की आंचलिक फिल्मों में मेजर निराला एकदम बेहतर फिल्म : ख़ज़ान दास
- फिल्म अत्यन्त ही प्रभावशाली तेजगति की एवं सुन्दर बनी है : विनोद चमोली
देहरादून : डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के उपन्यास पर बनी बहुचर्चित उत्तराखण्डी फिल्म ‘मेजर निराला’ का पहला शो शुक्रवार को नटराज सिनेमा में हाउस फुल रहा, कई वीआईपी और वीवीआईपी के आने के कारण कई दर्शकों को टिकट नहीं मिल पाये और उन्हें वापस लौटना पड़ा।
शुक्रवार से ही लोग चकराता रोड़ स्थित नटराज सिनेमा हाल में पहुँचने शुरू हो गये थे। 11 बजे फिल्म का शो शुरू होना था 11.45 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक कैंट हरबंस कपूर, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक राजपुर खजानदास, विधायक राजपुर उमेश शर्मा काऊ, विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डीर, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रदेश सचिव सुनील उनियाल गामा, पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद तथा फिल्म लेखक डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सिनेमा हॉल पहुँचे। सिनेमा हॉल में पहले से ही काफी भीड़ जुट चुकी थी।
इन सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर फिल्म का उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने फिल्म के कलाकारों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किये। वीवीआईपी के लिए आयोजकों द्वारा पहले ही टिकट खरीदकर सीटें आरक्षित कर दी गई थी। इस कारण टिकट खत्म हो जाने के कारण कई लोगों को मायूस ही लौटना पड़ा। अतिथियों ने तसल्ली के साथ दो घण्टे पाँच मिनट हॉल् के अन्दर बैठकर फिल्म देखी।
हॉल से बाहर निकलने के पश्चात अजय भट्ट ने कहा कि निर्मात्री अरूषी निशंक ने एक महत्वपूर्ण विषय उठाकर उत्तराखण्ड की फिल्मों में एक नया इतिहास रचा है। मेयर एवं धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि फिल्म अत्यन्त ही प्रभावशाली तेजगति की एवं सुन्दर बनी है। सभी कलाकारों ने इसमें सुन्दर अभिनय किया है।
पूर्व मंत्री खजानदास ने कहा कि अब तक की फिल्मों में मेजर निराला एकदम बेहतर फिल्म है। इस अवसर पर फिल्म निर्देशक गणेश विरान, ऐशोसिएट निर्देशक वी.एस. नेगी, सहायक निर्देशक मनोज चौहान फिल्म के प्रचार अधिकारी आशुतोष ममंगाई, प्रॉडक्शन मैनेजर बेचैन कन्डियाल, कला निर्देशक देबू रावत एवं राजेन्द्र नेगी, कैमरा निर्देशक मनोज सती, फिल्म के अभिनेता राजेश मालगुड़ी, अभिनेत्री रेखान आनन्द बिष्ट, संयोगिता ध्यानी, उत्तराखण्डी फिल्मों की पहली महिला निर्देशक सुशीला रावत, खलनायक रमेश रावत, सहित फिल्म के तमाम कलाकार उपस्थित थे। तत्पश्चात लेखक डॉ. निशंक द्वारा कलाकारों को एक-एक कर सम्मानित किया गया।
फिल्म के लगातार चार शो प्रदर्शित किये जा रहे हैं फिल्म का टिकट http://www.bookmyshow.comपर ऑनलाईन भी उपलब्ध है।