चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सेना ने उतारा मल्टीपर्पज एएन-32 विमान
उत्तरकाशी। भारत-चीन सीमा के निकट उत्तराखंड में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरकाशी जिले की चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर मंगलवार को वायु सेना ने 56 सीटर एवं मालवाहक मल्टीपर्पज एएन-32 उतार कर वायु सेना ने अपनीताकत दिखाई है। मंगलवार दोपहर को डेढ़ बजे लंबी उड़ान भरकर विशालकाय हवाई जहाज जैसे ही पहाड़ में बनी हवाई पट्टी पर उतरा तो स्थानीय लोगों ने उसका स्वागत किया ।
उल्लेखनीय है कि बीती रविवार को भारतीय वायु सेना की बरेली विंग के 14 सदस्यीय दल ने एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी के पास बनाये गए हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। मंगलवार से पहले सोमवार को यहां वायुसेना के मालवाहक विमान एएन-32 और 56 सीटर मल्टीपर्पज विमान की लैंडिंग की जानी थी।लेकिन किन्ही कारणों से यह लैंडिंग नहीं हो पायी जबकि सोमवार से ही यहां पुलिस बल, सेना के जवान और दमकल वाहन की टीम तैनात थी, लेकिन दोपहर बाद संदेश आया कि लैंडिंग का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
वहीँ मंगलवार दोपहर मालवाहक विमान की लैंडिंग चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सफलता पूर्वक की गई। पहली बार हुई इस लैंडिंग पर सेंट्रल एयर कमांड के एयर कमांडर एस बनर्जी ने खुशी जताते हुए इस लैंडिंग को देश की सीमा के लिए अति महत्वपूर्ण बताया। मंगलवार को हुई लैंडिंग से पहले भारत-चीन सीमा पर बनी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का मंगलवार को इलाहाबाद के सेंट्रल एयर कमांड से आई वायु सेना और उड्डयन विभाग की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। जबकि इससे पहले रविवार को बंगलुरू से आई वायु सीमा की टीम ने भी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। वायु सेना की टीम ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो जहाज की लैंडिंग में टर्निंग प्वांइट में कमी है उसे शीघ्र पूरा कर लिया जाए। बनर्जी ने इस हवाई पट्टी को अगली उड़ानों के लिए सामरिक दृष्टि से उपुक्त बताया है ।
गौरतलब हो कि डोकलाम विवाद की तनातनी के बाद सेना ने सर्तकता बरतनी शुरू कर दी थी। इसके बाद वायु सेना ने उत्तरकाशी जिले की चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी , चमोली जिले की गौचर हवाई पट्टी तथा पिथौड़ागढ़ के पास बनायीं गयी नैनीसैनी हवाई पट्टियों का भी निरीक्षण किया। वहीँ यह भी बता दें कि वायु सेना लगातार इन सभी हवाई पट्टियों के कार्यों का निरीक्षण कर रही है। जबकि इससे पहले अगस्त व सितम्बर माह में वायु सेना हवाई पट्टी का तीन बार निरीक्षण कर किया जा चुका है ।
मंगलवार को मल्टीपर्पज एएन-32 की लैंडिंग के अवसर पर एयर फोर्स के बरेली के विंग कमांडर पंकज गुप्ता, रजत शर्मा, एसडीएम डुंडा सौरभ असवाल, डॉ. विनोद कुकरेती, नगर पालिका अध्य्क्ष शूरवीर सिंह रांगड़, मोहन सिंह राणा, हवाई पट्टी इंचार्ज बीके सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।वहीँ स्थानीय लोगों ने वायु सेना के अधिकारीयों और जहाज में आये लोगों का जमकर स्वागत किया।