मसूरी विन्टर लाइन कार्निवाल 25 से 30 दिसम्बर तक
- -तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का किया गया गठन
देहरादून । मसूरी विन्टर लाइन कार्निवाल का आयोजन 25 से 30 दिसम्बर तक किया जायेगा। इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। कार्निवाल का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ध्वजारोहण के साथ करेंगें।
यहां गांधी रोड स्थित होटल द्रोण में पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी एस ए मुरूगेशन ने बताया कि मसूरी विन्टर लाईन कार्निवाल की शुरूआत 25 दिसम्बर को दोपहर एक बजे से सर्वे ग्राउंड लंढौर मसूरी से शोभायात्रा के साथ होगी। सांय चार बजे लाईब्रेरी चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा शोभायात्रा का अवलोकन करते हुए कार्निवाल का ध्वजारोहण करते हुए उद्घाटन करेंगें। 26 से 30 दिसम्बर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।
टॉम आल्टर की स्मृति में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, पर्यटकों के लिए नेचर बाल्क, बर्ड वाचिंग, स्केटिंग, जूडो कराटे, बच्चों के लिए फन गेम्स, फैन्सी ड्रेस, म्यूजिक चेयर, मसूरी के दो सौ वर्ष के इतिहास पर फोटो प्रदर्शनी, हिमालय दर्शन पर हिमालयन कल्चर एंड ट्रेडिशन प्रदर्शनी, मसूरी के विविध स्थानों पर सांस्कृतिक एवं नुक्कड नाटकों का मंचन किया जायेगा। इसी दौरान रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पदमश्री बसंती बिष्ट द्वारा जागर की प्रस्तुति के साथ किया जायेगा, गढवाल के विख्यात लोक नाटक वीरभड माधों सिंह भंडारी नाटक का मंचन, उत्तराखंडी रामछौल नाईट, झुमैलो, कव्वाली, मैजिक शो, कवि अशोक चक्रधर एवं अन्य कवियों द्वारा कवि सम्मेलन, स्टार नाईट में हंसराज हंस का कार्यक्रम, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण नाईट के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी।
28 से 30 दिसम्बर तक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पहाडी व्यंजनों को ही शामिल किया जायेगा। बहुचर्चित शैफ संजीव कपूर भी 29 दिसम्बर को प्रतिभाग करेंगें। इस बार स्थानीय कलाकारां को ज्यादा अवसर प्रदान किया गया है। इस विन्टर कार्निवाल के लिए सामान्य समिति, इवेन्ट फंड रेजिंग समिति, इवेन्ट मैनेजमेंट समिति, वित्तीय समिति, सुरक्षा एवं परिवहन समिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति, प्रचार प्रसार समिति के साथ ही आडिट समिति का गठन किया गया है और सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। पत्रकार वार्ता में जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी, सीमा नौटियाल आदि मौजूद रहे।