ENTERTAINMENT

फिल्मफेयर अवॉर्ड में पौड़ी के अनूप गुसाईं की फिल्म ‘तुरुप चाल’

देहरादून  :  पौड़ी गढ़वाल  निवासी रंगकर्मी अनूप गुसाईं की शार्ट फिल्म ‘तुरुप चाल’ को बालीवुड के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है। इस अवार्ड के लिए लगभग  एक हजार शार्ट फिल्म में से 44 का चयन हुआ है।
फिल्म का नामांकन होना अनूप के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जहां एक ओर मनोज वाजपेयी जैसे शीर्ष अभिनेता की दो फिल्में हैं, वहीं अनूप गुसाईं की ‘तुरुप चाल’ भी अवार्ड की दौड़ में शामिल है।

फिल्म को ऑनलाइन वोटिंग में लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब तक बाकी की करीब 40 फिल्मों से व्यू के मामले में ‘तुरुप चाल’ आगे चल रही है। अभी तक इसे एक लाख 77 हजार लोग देख एवं सराह चुके हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका अनूप गुसाईं की है। फोन से हुई बातचीत में अनूप ने बताया कि करीब पांच हजार की लागत से फिल्म बनाई गई है। अपनी कहानी और परफारमेंस के दम पर फिल्म फिल्मफेयर अवार्ड जैसी सम्मानित रेस में शामिल हुई है।

अनूप पौड़ी में नवांकुर नाट्य ग्रुप से पिछले दस साल से जुड़े हैं। अनूप कहते हैं कि फिल्म के करेक्टर की प्रेरणा उन्हें पहाड़ निवासी एक व्यक्ति से मिली, जो कि अपनी न्यूनतम जरूरतों की पूर्ति करने में लीन रहता है। हालातों का मारा पहाड़ का व्यक्ति पैसा नहीं होने के कारण धन कमाने के लिए हर जुगत करता है। अनूप पौड़ी में डीएवी इंटर कालेज के सामने कल्याण भवन में रहते हैं।

इन दिनों उनके बड़े भैया का परिवार और मां सरोजनी गुसाईं यहां रह रहे हैं। मां को जब बेटे की उपलब्धि का पता चला तो खुशी से झूम उठीं। अनूप कहते हैं कि गूगल में जाकर फिल्मफेयर अवार्ड ‘तुरुप चाल’ लिखें तो पेज खुल जाएगा। उन्होंने पहाड़ के अपने चाहने वालों से इस पर वोट करने की अपील की है, ताकि उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिल सके।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »