विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में योग शिक्षक गिरफ्तार

ऋषिकेश : योग सीखने ऋषिकेश लक्ष्मणझूला आई अमेरिकी युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने शिकायत के बाद योग शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक 6 जून को न्यूयार्क निवासी 28 वर्षीय एक युवती लक्ष्मणझूला में योग सीखने के लिए आई और लक्ष्मणझूला स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी। बुधवार शाम योग शिक्षक मनोज बधानी ने योगाभ्यास के दौरान विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ की। योग शिक्षक की हरकत से युवती सदमे में आ गयी ।
जिसके बाद पीड़िता ने देर शाम लक्ष्मणझूला थाने पहुंचकर योग शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मनोज बधानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । लक्ष्मणझूला थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि योग शिक्षक काफी समय से यहां पर योग सेंटर चला रहा था। वह चौदहबीघा में किराए पर रहता है। युवक को पौड़ी न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि विश्व में योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी के नाम से तीर्थनगरी को जाना जाता है। यहाँ सालभर लाखों विदेशी पर्यटक ऋषिकेश, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन आदि जगहों पर आते हैं। लेकिन हाल के कुछ वर्षों में विदेशियों के साथ घटनाओं के ग्राफ में वृद्धि हुई है। तीर्थनगरी की छवि लगातार धूमिल होती जा रही है। ऐसे में विदेशी पर्यटक यहां पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
तीर्थनगरी में विदेशियों के साथ हुई अब तक की घटनाएं :-
25 जुलाई 2011– रसियन महिला के साथ नीरगड्डू झरने के पास लूटपाट
24 अगस्त 2011– लक्ष्मणझूला-बैराज मार्ग पर मैक्सिको निवासी महिला से दुष्कर्म
04 दिसंबर 2013– नीलकंठ पैदल मार्ग पर यूएस की महिला के साथ दुष्कर्म
22 जून 2014– तपोवन के बाबा मसाज सेंटर में जापानी महिला के साथ छेड़छाड़
05 नवंबर 2016– कनाडा निवासी महिला से ऑटो चालक ने की छेड़छाड़
14 दिसंबर 2016– कनाडा निवासी महिला से दुष्कर्म, तत्कालीन डीजीपी को ईमेल पर मिली शिकायत पर चार, जनवरी 2017 मुकदमा दर्ज
26 जनवरी 2017– जापानी युवक से मारपीट कर सड़क पर फेंका गया
11 फरवरी 2018– आयरलैंड निवासी महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा
04 जुलाई 2018– लक्ष्मणझूला क्षेत्र में न्यूयार्क अमेरिका निवासी युवती से योग शिक्षक ने की छेड़छाड़