SPORTS

Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया टीम पांचवीं बार फिर बनी चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया

भारत की प्लेइंग इलेवन टीम 

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया(विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति,  शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन टीम 

बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनसेन, एश्ले गार्डनर, रशेल हेन्स, निकोला कैरी, डेलिसा किमिंसी, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वरहम और मेगन स्कट।

नई दिल्ली । India vs Australia ICC Women’s T20 World Cup 2020 Final Match: भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आइसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में 85 रन से हार का सामना करना पड़ा।  

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस तरह निर्धारित 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से ओपनर बेथ मूनी ने नाबाद 78 रन की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली 75 रन बनाकर आउट हुईं। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले।   

185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 33 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए, जबकि वेदा कृष्णमूर्ति 19 रन और रिचा घोष 18 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मेगन स्कट 4, जेस जोनासेन ने 3 विकेट, जबकि सोफी मोलिनेक्स, निकोला कैरी और डेलिसा कमिंसी ने 1-1 विकेट हासिल किया।    

भारतीय पारी, 99 रन पर ढेर

भारतीय टीम को पहला झटका विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा के रूप में लगा। मेगन स्कट की गेंद पर एलिसा हीली ने विकेट के पीछे शेफाली को कैच किया। वहीं, तानिया भाटिया बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन हेल्मेट पर गेंद लगी और उनके बाहर जाना पड़ा। भारत को दूसरा झटका जेमिमा रॉड्रिग्स के रूप में लगा जो बिना खाता खोले जोनसेन का शिकार बनीं। 

पहली बार फाइनल मुकाबले में उतरी टीम इंडिया को तीसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा जो 8 गेंदों में 11 रन बनाकर मोलिनेक्स का शिकार बनीं। भारतीय टीम की आखिरी उम्मीद के रूप में कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हुईं जो 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुईं। टीम को पांचवां झटका वेदा कृष्णमूर्ति के रूप में लगा जो 24 गेंदों में 19 रन बनाकर डेलिसा का शिकार बनीं।  88 रन के स्कोर टीम को छठा झटका लगा।

दीप्ति शर्मा 33 रन बनाकर निकोला कैरी की शिकार बनी। सातवां झटका शिखा पांडे के रूप में लगा, जो 1 रन बनाकर मेगन स्कट की शिकार बनी। रिचा घोष के तौर पर भारत को आठवां झटका लगा, जो 18 रन बनाकर  मेगन स्कट की गेंद पर आउट हुई। राधा यादव 9वें विकेट के तौर पर आउट हुईं, जो 1 रन बनाकर जेस जोनसेन की शिकार बनीं। भारत का दसवां और आखिरी विकेट पूनम यादव के तौर पर लगा, जो 1 रन बनाकर मेगन स्कट की गेंद पर आउट हुई । राजेश्वरी गायकवाड़ एक रन बनाकर नाट आउट रही।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा  मेगन स्कट ने चार विकेट लिया। जेस जोनसेन ने 3 विकेट लिए। वहीं सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वरहम और निकोला कैरी को एक-एक विकेट मिला। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी, हीली और मूनी का अर्धशतक 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पारी की शुरुआत एलिसा हीली और बेथ मूनी ने की। दोनों ने 6 ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खोए 49 रन बटोरे। ओपनर एलिसा हीली ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौका और दो छक्का लगाया। भारत को पहला विकेट राधा यादव ने दिलाया। 39 गेंद पर 75 नर बनाने वाली एलिसा हीली को वेदा कृष्णामूर्ति ने कैच किया। पहले विकेट के लिए एलिसा ने मूनी के साथ मिलकर 115 रन की साझेदारी निभाई। 

ऑस्ट्रेलिया की दोनों ही ओपनर ने फाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली। एलिसा हीली ने पहले 33 गेंद पर अर्धशतक जमाया इसके बाद बेथ मूनी ने 41 गेंद पर 6 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उधर, दूसरे विकेट के रूप में कप्तान मैग लैनिंग आउट हुईं जो 15 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। टीम को तीसरा झटका दीप्ति शर्मा ने दिया। दीप्ति ने एश्ले गार्डनर को फंसाया और 2 रन पर तान्या के हाथों स्टंप्स आउट कराया। 

मेजबान टीम को चौथा झटका रेशल हेन्स के रूप में लगा जो पूनम यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। हेन्स 4 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, बेथ मूनी 54 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद लौटीं, जबकि निकोला कैरी 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट, जबकि पूनम यादव और राधा यादव ने 1-1 विकेट चटकाया।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »