अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ कौन था वह ‘नकाबपोश’ !
नव्या हाल ही में मुंबई, जुहू के थिएटर से एक अंजान लड़के के साथ बाहर निकल रही थीं। मीडिया के कैमरों ने उन्हें उसी वक्त तस्वीरों में कैद कर लिया।
पिछले दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा किसी अंजान शख्स के साथ गाड़ी में घूमती पाई जाने को लेकर चर्चा में रहीं। वक्त के साथ इस बात का भी खुलासा हो गया है कि उस रोज अपना मुंह ढंक कर नव्या के साथ घूम रहा वह लड़का कौन था। खबरों की मानें तो वह लड़का जावेद जाफरी का बेटा मिजान था। मालूम हो कि नव्या और मिजान के बीच अच्छी दोस्ती है और किसी तरह की फिल्मी गॉसिप से खुद को बचाने के लिए संभवतः उस दिन मिजान खुद को छुपाने की कोशिश में थे जब नव्या की उन्हें ऐसा करता देख कर हंसी छूट पड़ी और फोटोग्राफर्स ने इस लम्हे को कैमरा में कैद कर लिया।
गौरतलब है कि नव्या हाल ही में मुंबई, जुहू के थिएटर से एक अंजान लड़के के साथ बाहर निकल रही थीं। मीडिया के कैमरों ने उन्हें उसी वक्त तस्वीरों में कैद कर लिया। हालांकि बेचारे मिजान खुद को किसी गॉसिप का हिस्सा बनाने के ही चक्कर में गॉसिप बन गए। हैरानी वाली बात यह भी थी कि मिजान नव्या के साथ जितनी तेजी से आए थे उतनी ही तेजी से निकल भी गए। तब से मीडिया ने इस बात की पड़ताल करनी भी शुरू कर दी कि नव्या के साथ नजर आया वह शख्स आखिर कौन था। मालूम हो कि मिजान अपने बॉलिवुड डेब्यू की तैयारी में हैं, नव्या फिलहाल पब्लिक अपीयरेंस और अपने ट्रेंडी लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके घर का हर मेंबर एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़ा है। चाहे वो उनके पिता अमिताभ बच्चन हों, मां जया बच्चन हो या भाई अभिषेक या फिर भाभी ऐश्वर्या राय। बावजूद इसके श्वेता की फिल्मों से दूरी रही।