क्या हुआ जब भाजपा नेताओं का भार नहीं उठा पाया हेलीकाप्टर !

- हेलीकॉप्टर को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
गौचर : भाजपा के भरकम मंत्रियों का भार जब अदना सा हेलीकाप्टर नहीं सह पाया तो अन्तः पायलेट ने हेलीकाप्टर से कुछ मंत्रियों को उतारने में ही भलाई समझी और उनको गौचर हवाई पट्टी में वह दो खेप में भारी भरकम मंत्रियों को नंदप्रयाग के पास स्थित घाट पहुंचा पाया , इन मंत्रियों को वहां चुनावी सभा में भाग लेने जाना था।
मिली जानकारी के अनुसार सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को देहरादून से घाट लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर की गौचर हवाई पट्टी पर उस समय इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जब पायलेट को हेलीकाप्टर में अधिक भार के कारण उसे संभालना मुश्किल हो गया। इस दौरान सभी को सुरक्षित उतार दिया गया। जहाँ से बाद में इन नेताओं को दो शिफ्ट में घाट ले जाया गया। ये सभी नेता थराली उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी की चुनावी सभा में सम्बोधित करने आए थे।
थराली विधानसभा उपचुनाव के लिए घाट क्षेत्र में जनसभा और प्रचार के लिए प्राइवेट हेलीकॉप्टर से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और श्याम जाजू घाट (चमोली) आ रहे थे। हेलीकॉप्टर अचानक आपात्कालीन स्थिति में गौचर हवाई पट्टी पर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर उतरा। इमरजेंसी लैंडिंग का कारण हेलीकॉप्टर में अधिक भार बताया गया।
इमरजेंसी लैंडिंग के कारण नेताओं को उतरना पड़ा। बाद में दो शिफ्ट में इन नेताओं को इसी हेली से घाट पहुंचाया गया। 11 बजकर 15 मिनट पर पहले सतपाल महाराज और यशपाल आर्य, फिर 11 बजकर 45 मिनट पर अजय भट्ट एवं श्याम जाजू को लेकर हेलीकॉप्टर घाट गया। जहां ये नेता भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह के समर्थन में चुनाव सभा को सम्बोधित करने पहुंचे।