CAPITAL
शीतकालीन सत्रः सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, उठा कृषि मंडी का मामला

उत्तराखंड के सेब को लेकर सरकार की उदासीनता को लेकर तमाम सवालों पर कृषि मंत्री फंसे
सुबोध उनियाल के ‘नेता जी’ और ‘गांधी’ पर कटाक्ष पर सदन में हंगामा
कार्यवाही से हटानी पड़ी टिप्पणीदेहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में नेताजी और गांधी जी के नाम को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश व कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह की तारीफ करते-करते नेता जी और गांधी पर कटाक्ष कर गए। इस पर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया।
हालांकि बाद में सुबोध उनियाल ने कहा कि उनका कटाक्ष राहुल गांधी और हरीश रावत को लेकर था जिसे कांग्रेस ने जानबूझकर महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जोड़ दिया। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही के दौरान कृषि और उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इंदिरा हृदयेश और प्रीतम अच्छे हो सकते हैं, लेकिन नेताजी और गांधीजी प्रीतम और इंदिरा जैसे नहीं हो सकते। इस बयान के बाद कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा काटा।
कांग्रेस ने कहा कि महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम अपमानजनक तरीके से नहीं लिए जा सकते। सुबोध उनियाल ने बात संभालने की कोशिश भी की लेकिन कांग्रेस ने हंगामा जारी रखा। कांग्रेस के विरोध पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही से यह पूरा प्रकरण ही हटाने के निर्देश दिए। सदन में उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया और कहा कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बयान सदन की गरिमा के खिलाफ था अध्यक्ष जी ने उसे हटवाकर सही किया।
बाद में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नेताजी से उनका आशय हरीश रावत और गांधी से आशय राहुल गांधी से था लेकिन कांग्रेस ने जानबूझकर इस पर हंगामा खड़ा कर दिया।