कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के 65 वें जन्म दिवस पर आयोजित किये विभिन्न कार्यक्रम
Various programs organized on the 65th birthday of Cabinet Minister Ganesh Joshi
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: : मसूरी विधायक और प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री गणेश जोशी का 65 वां जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए और गरीब जरूरतमंद लोगों को वस्त्र और कंबल वितरित किए साथ ही ग्रामसभा भट्टा कयारकुली के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध करवाई।
अपडेट: SSC ने निकाली 10th पास युवाओं के लिए भर्ती! पढ़ें..
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और चर्च में जाकर प्रार्थना सभा की और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के दीर्घायु की कामना की ।
PM मोदी ने संसद के बजट सत्र 2023 के शुरू होने से पहले कही ये बात
इस अवसर पर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ता तो नाम के साथ बनाते हैं और इस दौरान जरूरतमंद लोगों को कंबल वस्त्र और स्वास्थ्य किट वितरितकी गई उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका तो आप जनता को मिल रहा है
भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का मानना है कि वह अपनी हर खुशी के समय अपने परिवार के बीच रहे और मसूरी विधानसभा की जनता उनका परिवार है और हर वर्ष वे यहां पर आकर अपना जन्म दिवस मनाते हैं उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत दर्ज करेंगे और मसूरी में तीसरा इंजन काम करेगा और मसूरी के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा।