Uttarakhandweather

Weather: बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहाना

Weather: The weather became pleasant after snowfall

जोशीमठ। बीती रात तक हुई बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने के बाद बर्फ से लदी पहाड़ियों पर धूप की किरणें पढ़ने से पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही है।
और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली में हुए हिमपात के बाद औली की ढलाने सफेद हो गई है।

उत्तराखंडः बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट! पढ़े..

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली की ढलानो में देश के कोने-कोने से औली पहुंचे पर्यटक स्की और अन्य प्रकार की हिम क्रीडा कर खूब आनंद ले रहे हैं।  बीती रात को औली में रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी थमने के बाद से औली पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं।

अपडेट: SSC ने निकाली 10th पास युवाओं के लिए भर्ती! पढ़ें..

पर्यटक औली की सफेद ढलानों में खूब आनंद ले रहे है।
तो वही पर्यटको के औली पहुंचने से कारोबारियों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ औली की ढलाने सफेद हो गई हैं।

वहीं जोशीमठ के चारों तरफ की पहाड़ियां बर्फ से लद गई है। और अब मौसम खुलने के बाद पहाड़ियों पर धूप पड़ रही है तो बर्फ चांदी नुमा चमक रही है।
यह चांदी नुमा चमकती बर्फ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
और इस चांदी नुमा चमकती बर्फ ने प्रकृति की सुंदरता पर चार चांद लगा दिए है।

Related Articles

Back to top button
Translate »