HARIDWARUttarakhand

Uttrakhand : एसटीएफ ने नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी

25 लाख रुपए कीमत की नकली एंटीबायोटिक दवाइयां और इतनी ही कीमत का कच्चा माल बरामद

देहरादून : एसटीएफ ने हरिद्वार जनपद के थाना गंगनहर के अंतर्गत ग्राम मतलबपुर में एक घर में छापा मारकर घर के अंदर चल रही नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र को गिफ्तार कर मौके से करीब 25 लाख रुपए कीमत की विभिन्न नामी कंपनियों की नकली दवा और इतने ही कीमत का कच्चा माल बरामद किया। आरोपी ने बताया वह यह दवाइयां कोरियर के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में भेजता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में नकली दवाइयां के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर गोपनीय तौर पर जानकारी इकट्ठी की जारी थी। आज एसटीएफ को नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम को कार्रवाई के लिए जनपद हरिद्वार भेजा गया । जिस पर
उन्होंने बताया कि एसटीएफ द्वारा मौके पर कार्रवाई जारी है साथ ही अन्य व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है जिनके द्वारा इस फैक्ट्री में नकली दवाइयां बनाने में अभियुक्त का सहयोग किया जा रहा था। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1–अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मतलबपुर थाना गंगनहर,हरिद्वार।

बरामदगी का विवरण
18 लाख पैक्ड दवाइयां।
5 लाख खुली दवाइयां।
5 बड़ी मशीन।
20 कट्टे कच्चा माल।
5 बंडल प्रिंटेड दवाईयों के रैपर।

Related Articles

Back to top button
Translate »