देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
नौकरी के नाम पर हो रही धोखाधडी से रहें सावधान उत्तराखंड पुलिस ने सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से साझा किया की भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India ( FCI ) विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर अभियुक्त विकास चन्द्रा निवासी पौडी गढवाल द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवक – युवतियों से धोखा कर लाखो रुपयों की ठगी की गई।
देश के विभिन्न सरकारी संस्थाओ में सरकार द्वारा रोजगार सम्बन्धी विज्ञप्ति समाचार पत्रो आदि में जारी होने पर अभियुक्तगणों द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों से सम्पर्क कर उनको नौकरी लगाये जाने का प्रलोभन दिया जाता था व अभ्यर्थियो को शक न हो इसके लिये उनकी फर्जी ट्रेनिगं , पुलिस वेरिफिकेशन , मेडिकल व इंटरव्यू आदि भी करवाकर उन्हे पहचान पत्र व ज्वानिंग लैटर फर्जी ई – मेल आईडी से, व्यक्तिगत रुप से अथवा डाक के माध्यम से भेजे जाते थे। एवं नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी की जाती थी। उक्त संबध में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर व उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस प्रकार की लगातार हो रही ठगी से सावधान रहें।
ये भी पढ़ें ……