COVID -19UTTARAKHAND
उत्तराखंड में 2018 कोरोना संक्रमित हो गए ठीक, रविवार को 106 रोगी अस्पतालों से डिस्चार्ज
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों का रिकवरी रेट 71.48 फीसदी पहुंची
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के लिए रविवार को राहत वाली खबर मिली। राज्य में जहां 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले, वहीं तीन गुना यानी 106 रोगियों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिल गई।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों का रिकवरी रेट 71.48 फीसदी है। अभी राज्य में कोरोना संक्रमण के 749 मामले एक्टिव हैं। राज्य़ में कोरोना संक्रमण पिछले सात दिन का डबलिंग रेट भी 32.77 दिन हो गया।राज्य में अभी तक जांचे गए कुल सैंपलों में से 4.81 फीसदी ही कोविड-19 पॉजिटिव मिले।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के रविवार शाम सात बजे के बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 32 नये मामले मिले, जिनमें सबसे ज्यादा 14 नैनीताल जिला, दस देहरादून, चार टिहरी गढ़वाल, दो चमोली तथा एक-एक मामला चंपावत व रुद्रप्रयाग जिला में हैं। कोरोना संक्रमितों में एम्स ऋषिकेश से एक हेल्थ केयर वर्कर भी है।