SPORTS
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बनी उत्तराखंड की क्रिकेट टीम तैयार
उन्मुक्त चंद को सौंपी गई टीम की कमान
15 सदस्यीय टीम का पहले चार मैचों के लिए चयन
बीसीसीआइ का घरेलू सत्र विजय हजारे ट्रॉफी 24 सितंबर से होगा शुरू
विजय हजारे के लिए उत्तराखंड टीम के लिए चयनित खिलाड़ी
उन्मुक्त चंद, (कप्तान), तन्मय श्रीवास्तव, करनवीर कौशल, वैभव पंवार, अवनीश सुधा, तनुष गुसाईं, सौरभ रावत, दीपक धपोला, राहिल एस शाह, मयंक मिश्र, आदित्य सेठी, दीक्षांशु नेगी, आशीष चौधरी, सन्नी राणा, धनराज शर्मा।
प्रतीक्षारत खिलाडियों में प्रदीप चमोली, हर्षित बिष्ट, आर्य सेठी, आर्यन शर्मा, आकाश मधवाल, वैभव भट्ट।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो