DEHRADUNUTTARAKHAND

उत्तराखंड : सिपाही लाइन हाजिर! जानें वजह

विकासनगर। कल दो सितंबर को अजीत पुत्र सोहन निवासी गुडरीच थाना विकासनगर देहरादून घर से सब्जी लेने विकासनगर बाजार आया। उसने शक्ति नहर के किनारे पर आकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उनसे आरोप लगाया कि उसे उसके घरवाले तथा थाना विकासनगर मे नियुक्त कांस्टेबल त्यागी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे परेशान होकर वह शक्ति नहर मे कूदकर आत्महत्या कर रहा है।

युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो की सूचना मिलते ही विकासनगर पुलिस द्वारा जल पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से शक्ति नहर मे सर्च अभियान चलाया गया। आज अजीत का शव आज ढकरानी पावर हाउस के इन्टेक से बरामद किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

आज मृतक की पत्नी कोमल ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र, जिसमें अपने सुसराल पक्ष के सोहन, लीलादेवी, आकाश, सेवाराम, सुलोचना, रघुवीर, आशा व अन्य को अजीत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।

पुलिस ने प्रार्थना पत्र और वायरल वीडियो के आधार पर सोहन, लीला देवी, आकाश, सेवाराम, सुलोचना, रघुवीर, आशा और अन्य के विरुद्ध धारा 306 भादवि मे अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही थाना विकासनगर मे नियुक्त कांस्टेबल विकास त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »