PAURI GARHWAL

उर्वशी रौतेला ने आपदा प्रभावित इलाकों में बांटी राहत सामग्री

कोटद्वार। बाॅलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला की उर्वषी रौतेला फाउण्डेशन द्वारा झण्ड़ीचौड (उत्तरी), झण्ड़ीचौड़ (पश्चिमी), शीतलपुर, प्रेमनगर, सनेह, लालपानी, कुंभीचौड़, जौनपुर, षिवपुर, कौड़िया, हरसिंहपुर सहित अनेक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यन्न सामग्री, साड़ी, वस्त्र इत्यादि राहत सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर उर्वशी रौतेला के पिता मनवर सिंह रौतेला व उर्वशी फाउण्डेशन के प्रवक्ता चन्द्रमोहन जदली, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंकज भट्ट, जिला पंचायत सदस्य राकेश धूलिया, महेन्द्र सिंह नेगी, योगेश धस्माना, भुवनेश कुंज ने लगभग 250 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उर्वशी  रौतेला फाउण्डेषन के प्रवक्ता चन्द्रमोहन जदली ने बताया कि बाॅलीवुड स्टार उर्वशी  रौतेला का उत्तराखण्ड के प्रति असीम प्रेम है व आपदा की इस घड़ी में वह कोटद्वारवासियों के साथ खड़ी हैं।

यही कारण है कि वे अपनी फिल्मों के अति व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद तीन दिन का समय निकालकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनके दुःख में शामिल हुई व अपनी फाउण्डेशन के द्वारा पीड़ितों को पर्याप्त मात्रा राहत सामग्री वितरित की। शीघ्र ही वे प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बाढ़ पीड़ितों के लिए विषेष मदद की मांग करेंगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ व बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए शासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये जाने चाहिए व लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर कार्य करें।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »