वेदों का ज्ञान प्रत्येक भारतीय को अनिवार्य रूप से होना चाहिये
कोटद्वार। ‘‘प्रत्येक भारतीय को वेदों का ज्ञान अनिवार्य रूप से होना चाहिये। वेदों का प्रचार-प्रसार कर भारतीय पुरातन संस्कृति व ज्ञान को संरक्षित करने का महान कार्य आर्यसमाज बहुत ही जिम्मेदारी के साथ कर रहा है। राष्ट्र के चारित्ररिक निर्माण में आर्य समाज का निर्माण अति महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने आर्यसमाज द्वारा आर्य कन्या इण्टर काॅलेज में आयोजित वेद प्रचार महोत्सव के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। अपने उद्बोधन में डा. रावत ने कहा कि समाज के सभी निर्बल वर्गों के उत्थान व सामाजिक सद्भावना की स्थापित करने में सभी को आर्य समाज से जुड़कर राष्ट्र की मजबूती में अपना योगदान देना चाहिये।
कार्यक्रम में आर्यसमाज के प्रधान आशुतोष वर्मा, विभू ग्रोवर, हिमांशु अग्रवाल, नदंन सिंह रावत, सुरेन्द्र लाल आर्य, श्री चैतन्यमुनि जी, दिनेश आर्य, रामवीर, धीरेन्द्र चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, नपा अध्यक्ष रश्मि राणा,शशि बाला केष्टवाल, सुनीता देवी, गीता बुड़ाकोटि, मंत्री के निजी प्रैस सचिव चन्द्रमोहन जदली, पूनम खंतवाल, सतीश गौड़, मनोज लखेड़ा, मेहरबान सिंह, मुकेश नेगी आदि उपस्थित थे।