Uttarakhand

अनियंत्रित ट्रक गिरा खाई में ,चार लोगों की मौत; एक घायल

ऋषिकेश : देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रहे  एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल में चिकित्सकोंं ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया हैै। 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसा व्यासी के करीब हुआ। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में एक घायल बताया गया है । जिसे  ऋषिकेश रेफर ‌किया गया है, बताया गया है कि ट्रक सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे नदी में गिरा। राहत बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है। खोज बचाव का कार्य जारी है।

घटना आज दोपहर की है। एक ट्रक (यूए 09 6061) देवप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था। इसी दौरान ब्‍यासी के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हैै। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायल को ऋषिकेश के अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है । 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »