अभिनेत्री उर्वशी रौतेला विश्व की शीर्ष दस सुपर मॉडल-2021 में हुई शामिल
उर्वशी रौतेला ने जियो स्टुडियो के साथ आगामी तीन नए फिल्मी प्रोजेक्ट किए साइन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : बॉलीवुड के लोकप्रिय चेहरों में शामिल उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला ने साल 2021 की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में शुरू किया है। उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने बताया कि उर्वशी रौतेला ने जियो स्टुडियो के साथ आगामी तीन नए फिल्मी प्रोजेक्ट साइन किए हैं। उर्वशी वर्तमान में मोहन भारद्वाज की ब्लैक रोज फिल्म कर रही हैं। जबकि वे जल्द ही वह कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगी। उर्वशी रौतेला की तमिल रीमेक फिल्म थिरुट्टू पायले-2 का फस्ट लुक भी हाल में जारी हुआ है। वह मिस्र के सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में भी दिखाई देंगी।
गौरतलब हो कि मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के जियो स्टूडियो के साथ तीन बड़ी फिल्में साइन करने के बाद अब उन्हें विश्व की शीर्ष दस सबसे सेक्सी सुपर मॉडल की सूची में शामिल किया गया है। उर्वशी को आखिरी रिलीज अजय लोहान स्टारर फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में देखा गया था। जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी प्राइज मनी ऑफर किए जाने की चर्चा है।
उर्वशी रौतेला की इस सफलता को ग्लैमर जगत में बड़ी छलांग माना जा रहा है। ग्लैमर जगत की प्रतिष्ठित ई- वेबसाइट टाइम्स पेजेंट्स ने इस सूची में उन्हें अंर्तराष्ट्रीय सुपर मॉडल इरीना शाय्क, सारा पिंटो संपाओ के साथ शामिल किया हैं। इस सूची में उर्वशी रौतेला को मिस टीन इंडिया, मिस एशियन सुपरमॉडल इंडिया, इंडियन प्रिंसेस, मिस क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल इंडिया, मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल वर्ल्ड, मिस दिवा यूनिवर्स जैसे कई खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की मॉडल बताया गया है।