CRIMEDEHRADUNUTTARAKHAND

अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार…

देहरादून : 24/06/2025,

अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 62 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद

घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज।

कोतवाली प्रेमनगर

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए प्रेमनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी बिधोली गेट के पास से एक अभियुक्त मधुबन उर्फ सूरज पुत्र आनंद मैत्रेय को 01 किलो 62 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0- 112/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर संख्या: यू0के0-07-एएम-6304 को सीज किया गया

मधुबन उर्फ सूरज पुत्र आनंद मैत्रेय निवासी गांव रस्सी शाह, थाना भंडारी, जिला नालंदा, बिहार, उम्र 20 वर्ष

1- 01 किलो 62 ग्राम अवैध गांजा
2- यू0के0-07-एएम-6304 पल्सर मोटर साईकिल

1- उ0नि0 जगमोहन राणा
2- हे०कां० धर्मेंद्र बिष्ट
3- कां० रविशंकर
4- कां० जसवीर
5- कां० रोबिन
6- कां० संदीप गोसाई
7- कां० सत्यम

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »