बता दे की यूपी विधान मंडल का मानसून सत्र 19 से 23 सितंबर तक चलेगा। इसको लेकर सपा ने रणनीति तय कर दी है। तो बुधवार को विधानभवन में धरना पर रोक के बाद पार्टी ने रणनीतिकारों के साथ मंथन किया।तो पार्टी के प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा के मुताबिक 19 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा मुख्यालय से विधानसभा तक मार्च निकालने का फैसला किया गया है।
तो इसमें सरकार की खामियों को उठाया जाएगा।तो वहीं दावा किया कि विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अपने प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट सदन में रखेंगे। तो इसके अलावा बेरोजगारी, महंगाई के साथ-साथ हाल में यूपी में हुई वारदातों को लेकर कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए जाएंगे।तो विधान सत्र में मुद्दे उठाकर सपा जनता के बीच यह साफ संदेश देना चाहती है कि वह उनसे जुड़े हर मुद्दे पर संघर्ष को तैयार है।तो 24 मई 2022 को विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी।