UTTARAKHAND

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंद्रबदनी मंदिर में की पूजा, देश की सुख-समृद्धि की कामना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंद्रबदनी मंदिर में की पूजा, देश की सुख-समृद्धि की कामना

उत्तराखंड।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उत्तराखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंद्रबदनी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां भगवती की पूजा- अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे हवाई मार्ग से जामणीखाल पर बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करीब एक घंटे तक मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हुए।

स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि ये पहली बार है, जब कोई केंद्रीय मंत्री हिंडोला खाल ब्लॉक पहुंचा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से मंदिर तक के लिए रोपवे बनवाने अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें केंद्र सरकार के सामने इस बात को रखने का आश्वासन दिया है।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »