EDUCATIONUTTARAKHAND

 UKSSSC PAPER LEAK : पीआरडी कर्मचारीह हुआ गिरफ्तार, जानिये पूरी खबर विस्तार से…

पेपर लीक मामले में शनिवार को 33 वीं गिरफ्तारी हो चुकी है।तो एसटीएफ ने आयोग में तैनात पीआरडी कर्मचारी संजय राणा, निवासी भीमतला, जिला चमोली को गिरफ्तार कर लिया है।तो उन पह आरोप है की पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर में लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी करवाई गई और अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर पास करवाया था । तो वही अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। तो संजय को  वह वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था। 

 
बता दे की पहले शुक्रवार को पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने राजकीय पॉलीटेक्निक हिंडोलाखाल के जूनियर असिस्टेंट को गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से लक्सर, हरिद्वार का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि उसने कई अभ्यर्थियों को धामपुर में हाकम सिंह के सेंटर पर हल किया हुआ पेपर दिया था।और इसे याद कर अभ्यर्थियों ने दोनों दिन परीक्षा में भाग लिया।

100 से अधिक अभ्यर्थियों को कराई गयी थी नकल  


एसटीएफ के एसएससपी अजय सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के पेपर लीक में धामपुर ही केंद्र बना हुआ है। हाकम ने ललित राज शर्मा के मकान को सेंटर बनाया था।तो यहां 100 से अधिक अभ्यर्थियों को हल किया हुआ पेपर दिया जाता था। इनमें अब राजवीर निवासी लक्सर का नाम भी सामने आ रहा था। वह हाकम सिंह के सेंटर पर कई अभ्यर्थियों को लेकर गया था। यहां उसने इन्हें पेपर दिया और याद कराया। इसके बाद उन्हें अपने वाहन से ही परीक्षा केंद्रों तक लेकर गया और वापस लाया। उसके खिलाफ कई लोगों ने बयान दिए हैं।बता दे की  वह पॉलीटेक्निक हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल में जूनियर असिस्टेंट है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। और उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »