NATIONAL

सीएससी पर भी करा सकेंगे आधारकार्ड को अपडेट

देशभर में 20 हजार सीएससी पर नागरिकों को मिलेगी यह सुविधा

नई दिल्ली। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने कॉमन सर्विस सेंटर पर भी आधार अपडेट करने की सुविधा की अनुमति दे दी है। केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि 20 हजार सीएससी अब नागरिकों को इस सुविधा की पेशकश कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सुविधा बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को अपने निवास स्थान के निकट आधार सेवाएं प्राप्त करने में सहायता करेगी।

यूआईडीएआई ने कार्य को शुरू करने के लिए जून की समयसीमा निर्धारित की है, जब बैंकिंग सुविधाओं के साथ सीएससी अपनी आवश्यक अवसंरचना को अपग्रेड कर लेंगे और अन्य आवश्यक मंजूरियां प्राप्त कर लेंगे। सीएससी सीईओ डॉ दिनेश त्यागी ने कहा कि उन्होंने सभी बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट (बीसी  को तत्काल तकनीकी एवं अन्य उन्नयन, जिसके लिए यूआईडीएआई ने कह रखा है, संपन्न कर लेने को कहा है, जिससे आधार अपडेट का कार्य शीघ्र शुरू हो सके।

सीएससी के जरिये आधार अद्यतन सेवाओं की शुरुआत कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों के दौरान एक बड़ी राहत के रूप में भी सामने आई है। आधार को अपडेट करने केलिए उपलब्ध इन 20,000 अतिरिक्त केंद्रों के साथ, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को इस कार्य के लिए बैंक शाखाओं या डाकघरों में आधार केंद्रों में जाने की आवश्यकता नहीं है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »