UTTARAKHAND

परिवहन निगम ने अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द।।

  • फेस्टिवल सीजन को देखते हुए की गई है छुट्टियां रद्द।।

  • सभी डिपो को अतिरिक्त बसें संचालित करने का भी निर्देश।।

  • बाईपास से बसें ले जाने पर भी लगाई रोक।।

  • दिल्ली में चालान काटा तो अधिकारियों से होगी वसूली।।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। दिल्ली और उत्तराखंड के इन शहरों के बीच नहीं चलेंगी रोडवेज बसें ! 01 अक्तूबर से बस यात्रियों की मुश्किलें बढ़ना तय एक अक्तूबर से दिल्ली सरकार ने यदि बीएस-4 मानक की बसों की एंट्री बंद की तो उत्तराखंड रोडवेज की 230 से ज्यादा बसें दिल्ली तक नहीं जा पाएंगी। ऐसे में उत्तराखंड के कई शहरों और दिल्ली के बीच रोडवेज बसों का संचालन बंद हो सकता है। अगर बसों का संचालन बंद होता है तो बस यात्रियों की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।

दिल्ली सरकार ने तीन महीने पहले उत्तराखंड रोडवेज को पत्र भेजकर एक अक्तूबर से सिर्फ बीएस-6 मानक की बसें दिल्ली भेजने को कहा था, लेकिन रोडवेज बसों का इंतजाम नहीं कर पाया। जो बसें दिल्ली तक चल रही हैं, वह बीएस-4 मानक की हैं। कोडवेज के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैनदिल्ली सरकार ने एक अक्तूबर से बीएस-4 बसें नहीं भेजने के लिए सुझाव पत्र भेजा था।

Related Articles

Back to top button
Translate »