CAPITAL
मुख्यमंत्री ने किया भोगपुर में बनी सूर्यधार झील का हज़ारों लोगों की उपस्थिति में किया लोकार्पण


देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के मौके पर बीती 25 दिसम्बर 2017 को शिलान्यास की गयी सूर्यधार झील को रविवार को भारी जनसमूह की उपस्थिति में लोकार्पित कर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने झील पर नौकायन किया एवं मत्स्य के बीज डाले। यह झील मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रावत के ड्रीम प्रोजक्ट में है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकासखण्ड डोईवाला में सुसवा नदी के दायें किनारे पर लाल माटी खाले से बडकली पुल तक सुरक्षात्मक कार्य के लिए 2.63 करोड़ की सुरक्षात्मक कार्ययोजना, विकासखण्ड रायपुर के बांदल नदी पर सरखेत ग्राम की 1.85 करेड़ रूपये की लागत की बाढ़ सुरक्षा योजना एवं डोईवाला विकासखण्ड के अन्तर्गत सिमलासग्रान्ट नहर के विस्तारीकरण/ सुरक्षा एवं नवीनीकरण की 2.31 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. गजेन्द्र दत्त नैथानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इस झील के कारण आने वाले दिनों में पूरा थानों क्षेत्र पर्यटन के रूप में जाना जायगा। उन्होंने कहा जिस जगह पर झील बनाई गई है उसके पास आने वाले दिनों में चिड़ियों का आवास तो बनेगा ही साथ ही आस पास के पेड़ पौधों में भी हरियाली छाएगी।
सूर्यधार झील को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले स्व. गजेन्द्र दत्त नैथानी को समर्पित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने झील में नौकायन भी किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि सूर्यधार झील के बनने से पीने का पानी ही नहीं तमाम रिसोर्स रिचार्ज होंगे। इससे यह क्षेत्र भी पर्यटन का हब बनेगा।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.