टीएचडीसीआईएल व नीपको चैस प्रतियोगिता में शीर्ष पर
ऋषिकेश । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड वनार्थ इस्टंर्न इलैक्ट्रि क पावर कॉरपोरेशन 23वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की चैस प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी 5-5 अंकों के साथ टीम इवेंट में शीर्ष पर बने हुए हैं।
पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वा धान में इस चौस प्रतियोगिताको टीएचडीसीआईएल आफीसर्स क्लिब, ऋषिकेश में 05 से 08 सितम्बपर, 2017 तक आयोजित करा रहा है। रूरल इलैक्ट्रिंफेकेशन कॉरपोरेशन, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भाखड़ा व्या्स मैनेजमेंट बोर्ड भी 4-4 अंकों के साथ दूसरे स्था्न पर है। विद्युत मंत्रालय 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथा तथा फाइनल राउंड 8 सितंबर को खेला जाएगा।
इस प्रतियोगिता के व्य क्तिगत वर्ग में मैच अभी चल रहे हैं और इस श्रेणी में कुल 06 मैच खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता दिल्ली् चैस फेडरेशन के प्रतिनिधियों की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में विद्युत क्षेत्र उपक्रमोंकी 10 टीमें भाग ले रही हैं। यह टीमें है- विद्युत मंत्रालय, एनएचपीसी ,पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भाखड़ा व्याटस मैनेजमेंट बोर्ड, नीपको, पावर फाईनेंस कॉरपोरेशन, रूरल इलैक्ट्रिवफेकेशन कॉरपोरेशन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, पोस्कों तथा आयोजक टीम-टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की हैं।