देवभूमि मीडिया ब्यूरो। टेलीविजन अभिनेत्री निकिता शर्मा शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह बंधन में बंध गईं हैं। इगास के पावन पर्व पर उन्होंने मंदिर की अखंड विवाह वेदी में रोहनदीप सिंह के साथ साथ फेरे लिए। निकिता शर्मा स्वरागिनी, दो दिल एक जान, शक्ति और फिर लौट आई नागिन सीरियल में काम कर चुकीं हैं।
इस मौके उनके परिवार और अन्य करीबी लोग मौजूद थे। विवाह के उपरांत सोशल मीडिया पर निकिता ने शादी की फोटो साझा करते हुए लिखा है कि महादेव के आशीर्वाद से जीवन की नई शुरुआत कर रही हूं।
उत्तराखंड की रहने वाली निकिता 11 नवंबर को अपने परिवार के साथ त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचीं थीं। यहां पर इगास के पर्व पर विवाह की उन सभी परंपराओं का निर्वहन करते हुए उन्होंने रोहनदीप सिंह के साथ शादी रचाई, जो इस मंदिर से जुड़ी हुई हैं। सप्तवेदी में पुरोहित गिरीश कुर्मांचली ने दूल्हा-दुल्हन की सात फेरे की रस्म पूरी कराई। सादे समारोह के बीच हुए इस विवाह आयोजन में दुल्हन निकिता ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी।
इसके उपरांत नवदंपती ने त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान विष्णु, शिव-पार्वती और बामन देवता के पुजारी संजय जमलोकी के माध्यम से विशेष पूजा-अर्चना कराते हुए आशीर्वाद लिया।
मंदिर के पुजारी व रवि ग्राम निवासी संजय जमलोकी ने बताया कि विवाह आयोजन में दोनों वर-बधू पक्ष परिवार के सदस्यों के साथ उनके खास सगे-संबंधी ही मौजूद थे।
विवाह के उपरांत 15 नवंबर की सुबह ये लोग यहां से रवाना हो गए थे। सोशल मीडिया पर निकिता के अपनी शादी की फोटो साझा करने के बाद उन्हें खूब बधाई संदेश मिल रहे हैं।