VIEWS & REVIEWS
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी की कहीं ख़राब तो नहीं हो गई मशीन !


देहरादून : भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा के पहले दौरे को लेकर जारी प्रेस विज्ञप्ति ने एक बार फिर पार्टी की किरकिरी करा दी है। पार्टी के मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को सुबोध गोयल लिखा गया है। इतना ही नहीं भाजपा के इन प्रदेश मीडिया प्रभारी जी ने भाजपा की नीतियों अंतरधार्मिक विवाह के खिलाफ प्रेस नोट जारी करने वाले टिहरी के एक समाजकल्याण अधिकारी का समर्थन तक कर डाला था, जबकि सरकार ने ऐसे अधिकारी के खिलाफ जांच का आदेश देते हुए उसके द्वारा द्वारा जारी प्रेस नोट को जारी करने का अधिकार नहीं बताया था। लेकिन चर्चाओं में रहने वाले भाजपा के इस मीडिया प्रभारी ने तो इस विवादित ट्वीट तक कर डाला था जिसे बाद में भाजपा के बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के चलते उन्हें अपना वह ट्वीट हटाना तक पड़ा था।
पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा राजमाता विजयराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी पर दो – दो प्रेस विज्ञप्तियां जारी की गई। पहली प्रेस विज्ञप्ति पार्टी के सह मीडिया प्रभारी की तरफ से जारी की गई। उसमें कई गलतियां थीं। फिर पार्टी के मीडिया प्रभारी जी ने संशोधित प्रेस विज्ञप्ति जारी की । उस विज्ञप्ति में भी पार्टी की वरिष्ठ नेता विजय राजे सिंधिया का नाम तक ठीक से नहीं लिखा गया था। इस प्रेस नोट का सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक तक बना था।
कांग्रेस व जनता दल से होकर भाजपा तक पहुंचे डॉ. साहब बीते कई वर्षों से भाजपा के मीडिया प्रभारी की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं। वर्तमान में डॉ. साहब पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ – साथ मीडिया प्रभारी भी बने हुए हैं। जो भाजपा की ही एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के एकदम विरुद्ध है। विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के लिए भी यह सोचनीय विषय है कि वह लम्बे समय से एक पूर्णकालिक मीडिया प्रभारी नहीं खोज पायी। इस बात को लेकर पार्टी के भीतर खासी चर्चा है कि क्या भाजपा के पास मीडिया प्रभारी बनने योग्य कोई व्यक्ति नहीं है? जबकि डॉ. साहब ने इससे पहले तिकड़मबाजी करते हुए एक मीडिया प्रभारी को बाहर का रास्ता दिखा खुद उस कुर्सी पर एक बार फिर बैठ गए। वहीं अब भाजपा में यह भी चर्चा है कि वर्षों के मीडिया प्रभारी की कुर्सी के तलबगार डॉ. साहब को कब तक भाजपा ढोती रहेगी ?Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.