ENTERTAINMENT
“पौड़ी कू बैख” गीत गढ़वाल और कुमायूं के रोमांस से है भरपूर


देहरादून : गढ़वाल-कुमाउं के बीच पनपे प्रेम प्रसंग को युवा गायक अभिनव रावत ने “पौड़ी कू बैख” यानि पौड़ी का आदमी को अपने नए गीत को सुन्दर स्वरों में पिरोया है। हालांकि ये गीत यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है। ये गीत एक सत्तर साल के बुजुर्ग पति पत्नी की कहानी है। जिसमें पत्नी तो कुमाउं से है तो पति गढ़वाल के एक गांव का। पुराने जमाने में इतनी दूर रिश्ते नाते बमुश्किल होते थे।यह आज यह आम बात है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.