CRIME

20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए जेई रंगे हाथ पकड़ा गया

  • 8 KW के कनेक्शन के लिए 30 हज़ार रुपये की रिश्वत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

काशीपुर : उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बिजली विभाग का एक अवर अभियता राजेन्द्र कुमार हल्द्वानी की विजिलेंस टीम ने पुख्ता शिकायत के बाद 20 हज़ार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है । मामले का पता चलते ही यूपीसीएल के देहरादून से लेकर हल्द्वानी तक विभागीय कार्यालयों में हड़कंप मच गया। उत्तराखंड में रिश्वतखोरी का यह कोई पहला अथवा नया मामला नहीं है उत्तराखंड में आमजन को परेशान कर रिश्वत लेते हुए विजिलेंस कई अफसरों और कर्मचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुका है।

रिश्वत लेते गिरफ्तार अवर अभियंता काशीपुर में बिजली विभाग के अवर अभियंता राजेंद्र कुमार को बीस हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है अवर अभियंता पिछले कई दिनों से पीड़ित की आटा चक्की के 8 KW के बिजली कनेक्शन के लिए 30 हज़ार रुपये की मांग कर रहा था । जिसमें से 9 हज़ार रुपये विभागीय खाते में जमा होने थे जबकि 21 हज़ार रुपये जेई को रिश्वत दी जानी थी। के काम किये जाने के लिए ये पैसे की डिमांड कर रहा था जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस को की थी शिकायत मिल जाने के बाद मामले की जांच किये जाने पर मामला सही पाया गया जिसके बाद विजिलेंस हल्द्वानी ने अपना जाल बिछा कर अवर अभियंता राजेंद्र कुमार को बीस हज़ार रूपए की रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा है

आटा चक्की का कनेक्शन देने के लिए मांगे थी 31 हजार की रिश्वत पीड़ित हिमेन्द्र प्रेस्ट ने विजिलेंस की टीम से की थी मामले की शिकायत सीओ विजिलेंस अरविंद सिंह डंगवाल के नेतृत्व में टीम ने मारा छापा मारते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस की टीम जेई राजेन्द्र कुमार से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »