CRIME
पूरे परिवार को कत्ल करने की कोशिश के बाद खुद आत्महत्या का प्रयास !


देहरादून । डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत नागल ज्वालापूर (दुधली) में एक रहस्यमय घटना घटी है जहां एक चालक ने अपने दो (मुस्कान 11 वर्ष और विनय 13 वर्ष) बच्चों को धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी, जबकि पत्नी व एक अन्य बच्चे की भी जान लेने की कोशिश की। इसके बाद खुद फांसी लगाने का प्रयास किया।स्थानीय लोगों से तीनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया।जहां तीनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। जबकि पुलिस घटना के कारणों को तलाशने में जुटी हुई है।
घटना का पता उस समय चला जब मंगलवार सुबह सात बजे साथी बच्चे स्कूल जाने लगे। दोस्तों ने मुस्कान, विनय आदि को स्कूल जाने के लिए आवाज दी, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। इस पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर सब बेसुद पड़े नजर आए। इस पर पास में रहने वाले राम सिंह के भाई और आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए। वे खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे। घायल राम सिंह, रीना और भूमिका को राम सिंह के भाई श्याम सिंह ने अपनी गाड़ी से हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.