UTTARAKHAND

अब तो विधायक जी को DNA जांच के लिए देना ही होगा ब्लड

बृहस्प‌तिवार ( कल) को देहरादून सीजेएम कोर्ट में उपस्थित होना होगा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट देहरादून ने दुष्कर्म के आरोपी द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को डीएनए के लिए ब्लड सैंपल देने के आदेश दिए हैं।

बचाव पक्ष के वकील एसपी सिंह ने ये जानकारी देते हुए बताया कि अब उन्हें बृहस्प‌तिवार ( कल) को देहरादून सीजेएम कोर्ट में उपस्थित होना होगा। इसके लिए दून अस्पताल प्रबंधन को भी डीएनए सैंपल के लिए टीम भेजने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं।

वहीं पीड़िता का दावा है कि उसकी बेटी के जैविक पिता द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी ही हैं। वर्तमान में इस मुकदमे की विवेचना महिला थाना श्रीनगर के द्वारा की जा रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »