स्पेशल ट्रेन ने काल आई तीन रेलवे कर्मियों की हुई मौत और दो घायल
हरिद्वार : हरिद्वार लक्सर रेल लाइन के दोहरीकरण का निर्माण कार्य कर रहे तीन मजदूरों की काठगोदाम एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि रेलवे के इंजीनियर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में आकस्मिक उपचार के बाद जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर किया गया।
इन दिनों हरिद्वार के ज्वालापुर में ऊंचा पुल बंद कर हरिद्वार लक्सर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। गुरुवार की मध्यरात्रि साइट पर एक बजरी से भरा हुआ ट्रक पहुंचा। ट्रक ट्रैक से करीब पचास मीटर की दूरी पर था, जिसका टायर गड्ढ़े में फंस गया। इस पर ठेकेदार ओमप्रकाश समेत कई मजदूर ट्रक को धक्का देने के लिए पहुंचे, लेकिन ट्रक नहीं निकला। इस दौरान क्रेन को भी बुलाया गया, जबकि कुछ मजदूर व अधिकारी पटरी के किनारे खड़े हो गए।
करीब पौने एक बजे देहरादून से काठगोदाम जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस ऊंचे पुल के समीप से गुजरी और वहां खड़े मजदूरों व अन्य को चपेट में ले लिया। हादसे में शमीम (39) पुत्र मुन्ने निवासी रतनगढ़ बिजनौर उप्र, बॉबी (19) पुत्र प्रमोद निवासी नगीना बिजनौर उप्र व गुरूबख्श (30) पुत्र जगजीर निवासी अराजली कांधला धामपुर बिजनौर उप्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि रेलवे के इंजीनियर नरेंद्र भास्कर (45) निवासी रेलवे कॉलोनी हरिद्वार, जितेंद्र (22) निवासी नगीना बिजनौर उप्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन फानन में वहां मौजूद रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजकुमार ने सूचना ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व 108 को दी। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। सीनियर रेलवे इंजीनियर राजकुमार ने बताया कि नरेंद्र व जितेंद्र की हालत में अब सुधार है।
डीआरएम प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना के बाबत अधीनस्थों से रिपोर्ट मांगी गई है। यह रनओवर केस है। ट्रैक पर कोई कार्य नहीं चल रहा था। हो सकता है कि यह मजदूर मशीन व कार्य के चलते ट्रैक पर पहुंचे हों।