केन्द्रीय गृह मंत्री ने हरीश सरकार पर बोला हमला
देहरादून । केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को जमकर गरजे।उन्होंने जहां देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विपक्ष पर प्रहार किया वहीं उत्तराखण्ड की मौजूदा सरकार पर भी प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के पक्ष में मालसी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड के मौजूदा मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले में देवभूमि की परम्परा को कलंकित ही नहीं किया बल्कि लोकतंत्र पर भी हमला किया है। खुलेआम विधायकों की खरीद फरोख्त से राज्य की गरिमा को ठेस पहॅुची है और इसका खामियाजा मौजूदा सरकार को भोगना पडेगा।
नोटबंदी के फैसले पर बालते हुए उन्होनें कहा कि यूपीए की सरकार के समय में तो लोग राशन और खाद के लिए भी लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़े होते थे, उन्होनें कहा कि आज सरकार के फैसले राष्ट्रहित के होते हैं और आने वाले समय में भारत सुपर इक्नोमिक पावर बन जाऐगा। सीमा पर सेना द्वारा कि जा रही कार्यवाहियों और सेना का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होनें कहा कि हमने सेना को आदेश दिया है कि वह पहले गोली ना चलाऐ यदि सीमा पार से गोलियां चलती हैं तो गोलियां गिलने की जरुरत भी नहीं है। भारत पाक सम्बन्धों पर बोलते हुए उन्होनें कहा कि भारत अपने पड़ोसियों से बेहतर सम्बन्ध बनाना चाहता है लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के समर्थन में बोलते हुए उन्होनें जनता से वादा किया कि वे परिणाम आने के बाद स्वयं गणेश जोशी की जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करने के लिए आऐगें।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने भारी संख्या में पहुॅचे जनमत को अपनी शक्ति बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस से भाजपा में आने पर विनोद थपलियाल, साजन कुमार, अजय कुमार, रानू चैधरी, कमला शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होनें कहा कि मसूरी से भाजपा की जीत शत् प्रतिशत पक्की है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, विधानसभा संयोजक निरंजन डोभाल, बूथ प्रभारी आरएस प्रभारी, पूर्व अध्यक्ष रुप सिंह कठैत, डा0 ओपी कुलश्रेष्ठ, हेमंत जुयाल, मंडल महामंत्री दीपक पुण्डीर, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक टीडी भूटिया, खेम बहादुर थापा, आरडी शाही, वंदना ठाकुर, भारती जवाड़ी, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, पार्षद रोशनबाला थापा, नीतू बाल्मिकी, अनुराग सिंह, राजीव गुरुंग, मोहित अग्रवाल, रोहन घिल्डीयाल, विशाल कुल्हान, समीर डोभाल, कांताप्रसाद बर्थवाल आदि उपस्थित रहे।