बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रक्षाबंधन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये आमिर को मोस्ट अवेटिड फिल्म थी. आमिर की इस फिल्म से बहुत उम्मीदें लगाई जा रही थीं मगर पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ये फिल्म ऑडियन्स को कुछ खास पसंद नहीं आई है. जी हां लाल सिंह चड्ढा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म की शुरुआत काफी स्लो रही है.
लाल सिंह चड्ढा में आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. नागा चैतन्य ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. हॉलीडे पर रिलीज होने का भी लाल सिंह चड्ढा को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. आपको फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ने पहले दिन करीब 10-11 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म ने कुछ एरिया में अच्छी कमाई की है मगर हॉलीडे का लाल सिंह चड्ढा को कोई फायदा होता नहीं नजर आ रहा है. हालांकि ये कलेक्शन वीकेंड तक बढ़ने की उम्मीद है. जब से फिल्म सही ऑडियन्स को टारगेट करेगी उसके बाद से कलेक्शन में इजाफा होने लगेगा.