VIEWS & REVIEWS

तो क्या शाह और नड्डा खुद दे रहे थे त्रिवेंद्र को हटाने का ‘‘फीड’’ !

कुछ इसी अंदाज में सोशल मीडिया में वायरल की गईं सीएम के हटने की खबरें

अतुल बरतरिया 

देहरादून। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टलों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाने की खबरें इस अंदाज में वायरल की गईं। मानो अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से ही सीधे इन फेसबुकिया लोगों को फीड मिल रहा है। आलम यह है कि अब कहा जा रहा है कि कुंभ तक का अभयदान मिल गया है।

पिछले कुछ सालों से मीडिया एक नई भूमिका में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया तो तमाम हदों को पार कर चुका है। ताजा मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद से हटाने की खबरों का है। अचानक ही फेसबुकिया वीर और कुछ तीरंदाज न्यूज पोर्टलों ने खबरें चलानी शुरू कर दी कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाया जा रहा है।

इतना ही नहीं तमाम लोगों ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर अपने-अपने पसंदीदा नेताओं का नाम भी चला दिया। हालात ये बना दिए गए कि आम जनता भी यही मामने लगी कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र तत्काल हटाए जा रहे हैं और नया सीएम कभी भी शपथ ले सकता है। पांच-छह रोज की सनसनी का जब कोई असर वास्तविकता का रूप नहीं ले सका तो अब एक दो ने अपने सुऱ बदल लिए। ऐसे फेसबुकिया अब लिख रहे हैं कि त्रिवेंद्र को कुंभ तक का वक्त दे दिया गया है।

इस मामले में सबसे अहम पहलू यह है कि त्रिवेंद्र को बदलने की बात करने वाले इस अंदाज में लिख रहे थे कि मानो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उन्हें सीधा फीडबैक मिल रहा हो। यह तथ्य किसी से छुपा नहीं है कि मोदी और शाह की जोड़ी क्या फैसला करने वाली है और कब करेगी, इसकी जानकारी इन दोनों के अलावा किसी अन्य तो तभी हो सकती है, जबकि फैसले पर अमल किया जाए। इसके बाद भी इस अंदाज में त्रिवेंद्र को बदलने और नए सीएम की ताजपोशी की खबरों या चर्चाओं से राज्य में अस्थिरता का माहौल जरूर बना दिया। क्या इसके लिए मीडिया और सोशल मीडिया की कोई जिम्मेदारी नहीं हैं?

Related Articles

Back to top button
Translate »