ENTERTAINMENT

सिंगर नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत के साथ शादी के बाद पहली होली ऋषिकेश में मनाएंगी

नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत के साथ पहली बार जा रही हैं ससुराल 

होली पर नेहा कक्कड़ गंगानगर स्थित आवास पर मनाएंगी होली 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
ऋषिकेश। सोनी टेलीविजन पर प्रसिद्द इडियन आइडल की जज और बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) शादी के बाद पहली होली अपने जीवनसाथी रोहनप्रीत (Rohanpreet) के साथ अपने घर तीर्थनगरी ऋषिकेश में मनाएंगी। नेहा कक्कड़ छुट्टी बिताने ऋषिकेश पहुंच चुकी हैं और उन्होंने यमकेश्वर के नैल गांव के पास पति रोहनप्रीत, भाई टोनी कक्कड़ और अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ कैंपिंग गुरुवार को कैंपिंग के मज़े लिए।
सिने जगत में मशहूर पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ रियलिटी शो इंडियन आइडल में जज की भूमिका निभा रही हैं। मूल रूप से ऋषिकेश निवासी नेहा कक्कड़ हमेशा इंटरनेट मीडिया पर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। इंडियन आइडियल की शूटिंग की व्यस्तता के बीच वे इन दिनों छुट्टी पर हैं। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात नेहा ऋषिकेश गंगा नगर स्थित आवास पर पहुंची। उनके साथ उनके पति गायक रोहनप्रीत और भाई टोनी कक्कड़ भी ऋषिकेश पहुंचे हैं। गुरुवार सुबह सभी लोग अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ यमकेश्वर के नैल गांव के निकट स्थित निर्वाणा रिजल्ट में कैंपिंग के लिए पहुंचे थे। 
यहां पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के बीच कैंपिंग के साथ सभी पारिवारिक सदस्यों ने भोजन का लुफ्त उठाया। कैंप संचालक और नगर पंचायत चौक स्वर्ग आश्रम के अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने मशहूर पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ का स्वागत किया। मुलाकात के दौरान नेहा ने बताया कि उन्हें देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। जब भी समय मिलता है। वह जरूर अपनी मातृभूमि में आना पसंद करती हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बेहद खूबसूरत है, जो किसी को भी अभिभूत कर देता है। नेहा कक्कड़ ने बताया कि जल्द ही वह अपने एक गाने की शूटिंग ऋषिकेश में करने जा रहीं हैं।
नेहा कक्कड़ के भाई विशाल कक्कड़ ने बताया कि नेहा कक्कड़ इस बार शादी के बाद पहली होली ऋषिकेश में मनाएंगी। उन्होंने बताया कि नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत के साथ पहली बार चंडीगढ़ जा रही हैं, जहां से वे 28 मार्च को ऋषिकेश लौटेंगे। 29 मार्च को होली पर नेहा कक्कड़ गंगानगर स्थित आवास पर सभी पारिवारिक सदस्य के साथ मौजूद रहेंगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »