!!हरि आश्रय नगर में श्री गुरु पूजन उत्सव!!
चिर विजयी परम पवित्र भगवा ध्वज चिर पुरातन काल से ही सनातन धर्म का आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक रहा है। गुरु के प्रति श्रद्धा पूर्वक समर्पण से ही समस्त लौकिक एवं पारलौकिक लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।….. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगठनिक जिला रुड़की के हरि आश्रय नगर कालोनी में सांय शाखा द्वारा श्री गुरु पूजन उत्सव का आयोजन किया गया।
हादसा :गहरी खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
श्री गुरु पूजन उत्सव के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बेलड़ा खण्ड के खण्ड प्रचार प्रमुख श्री कमल किशोर डुकलान’सरल’ ने कहा कि बिना कार्यकर्ता निर्माण के राष्ट्र का निर्माण किया जाना असम्भव है।
कार्यकर्ता निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने स्थापना के समय से ही किसी नियत स्थान पर एक निश्चित समय पर एक घंटे की लगने वाली शाखा का अभिनव उपक्रम प्रारंभ किया है जो कि सन् 1925 से सतत् चला आ रहा है। चिर विजयी परम पवित्र भगवा ध्वज चिर पुरातन काल से ही सनातन धर्म में आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक रहा है जिसे संघ ने गुर के स्थान पर पद स्थापित किया है। गुरु के प्रति श्रद्धा पूर्वक समर्पण से ही समस्त लौकिक एवं पारलौकिक लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। व्यक्ति स्खलन शील है जिसमें कभी भी दोष आ सकते हैं।
संघ संस्थापक डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए गुरु के स्थान पर किसी व्यक्ति को नहीं अपितु चिर विजयी परम पवित्र भगवा ध्वज जो कि आदि काल से ही सनातन धर्म का आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक परम पवित्र भगवा ध्वज को गुरु माना है। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक, विचारवान कार्यकर्ता परम पवित्र भगवा ध्वज के समक्ष अपना यथायोग्य समर्पण भाव से अर्पण करता है। आज इसी निमित्त हम सब भी यहां एकत्रित हुए हैं।
बड़ी खबर : राजधानी में अब इतने दिन का होगा मानसून अवकाश
श्री गुर पूजन उत्सव में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ ने कहा कि शाखा से निर्मित स्वयंसेवकों के द्वारा समाज जीवन में अपने सम विचारी संगठनों के माध्यम से अपनी-अपनी गतिविधियों के द्वारा समाज को एक सूत्र में जोड़ने कार्य निरन्तर किया जा रहा है। चिर विजय का प्रतीक परम पवित्र भगवा ध्वज हमारे ज्ञान,त्याग,तपस्या,पराक्रम,शौर्य, और एकरूपता का प्रतीक भी है।
देहरादून : शिक्षकों के लिए पितृत्व एवं यात्रा अवकाश को मंजूरी
श्री गुरु पूजन उत्सव के अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि अपने समाज और देश की परंपरा से जुड़ने के लिए हम सभी लोग आज के इस एकत्रीकरण के स्वरुप को संघ की दैनिक लगने वाली शाखा में बदल कर राष्ट्र के प्रति अपना योगदान सुनिश्चित करें।
शासन ने देहरादून में तैनात इस पीसीएस अधिकारी को हटाया, राजस्व परिषद से किया सम्बद्ध
कार्यक्रम की अध्यक्षता सी एस आई एफ से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर अमर सिंह त्यागी एवं संचालन पवन धीमान ने किया। गुरु पूजन उत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय बाल,तरुण एवं समाज के प्रबुद्ध जन उपिस्थत थे।