DEHRADUNUttarakhand
शासन ने देहरादून में तैनात इस पीसीएस अधिकारी को हटाया, राजस्व परिषद से किया सम्बद्ध

देहरादून : राजधानी देहरादून के एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल को हटा दिया गया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी करते हुए बरनवाल को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। एकाएक शनिवार के दिन हुए ये आदेश चर्चाओं में है।
बड़ी खबर : राजधानी में अब इतने दिन का होगा मानसून अवकाश
तत्काल प्रभाव से शिव कुमार बरनवाल, पी०सी०एस०, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए राजस्व परिषद, देहरादून में सम्बद्ध किया जाता है।
2- शिव कुमार बरनवाल, पी०सी०एस० को निर्देशित किया जाता है कि उक्त पदभार से अवमुक्त होते हुए उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।