यहां भारी बारिश से गिरी घर की दीवार, 10 व 12 वर्षीय 2 मासूम बच्चों की मलबे में दबकर मौत
टिहरी : उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों मे भारी बारिश लगातार कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में प्रदेश में अगले कई दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। भारी बारिश की वजह से लगातार भूस्खलन व सड़क मार्गो के टूटने की खबरें व जान माल की हानि की खबरें आ रही हैं। भारी बारिश के चलते अब एक दुखद घटना टिहरी से सामने आई है।
चंबा के थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि धनोल्टी तहसील के सकलाना पट्टी के मरोड़ा गांव में भारी बारिश के कारण शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि मलबा आने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान क्षतिग्रस्त होने से घर के अंदर सो रहे 2 मासूमो की मलबे में दबकर मौत हो गई है।
हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। घर की दीवार गिरने पर उसके निचे मरने वालों में प्रवीण दास की बेटी 12 वर्षीय बेटी स्नेहा और 10 वर्षीय बेटा रणवीर शामिल हैं। घटना में बच्चों के दादा प्रेमदास (60) के पैर में हल्की चोट आई है।
अपने 2 मासूम बच्चों की असमय मौत के बाद पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। एक साथ 2 बच्चों की मौत से ग़ांव में कोहराम मच गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को मलबे से निकालाकर पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यो पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों बच्चे दम तोड़ चुके थे।
एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद रही। घटना स्थल पर हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। उत्तराखंड के कई जिलों में 10 तारीख तक भारी बारिश का दौर जारी है व मौसम विभाग की तरफ़ से येलो अलर्ट जारी किया गया है। शासन प्रशासन द्वारा लोगों को सावधान व सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है।
उक्त घटना में तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे दब गए। राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
SDRF रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुँच गयी है व किसी भी घटना के दृष्टिगत अलर्ट है।
मृतकों का नाम
1- कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष
2- रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष मृतक