CRIME

सरोजनी देवी का मुख्य हत्यारा मुकेश चढ़ा पुलिस के हत्थे

-उत्तराखण्ड के बाहर से पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

-मुकेश पर हैं चार हत्याओं के मुकदमे दर्ज

रुद्रप्रयाग । सरोजनी देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुकेश थपलियाल को पुलिस ने उत्तराखण्ड के बाहर से गिरफतार कर दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। आरोपी मुकेश थपलियाल से अभी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से दो तमंचे भी बरामद हुये हैं।

चार हत्यारों का आरोपी मुकेश थपलियाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। विगत छह अप्रैल को लिस्वाल्टा बांगर निवासी सरोजनी देवी का शव घर के पीछे खेत में मिला था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। लंबी जांच के बाद सरोजनी देवी की हत्या में श ामिल सत्येश उर्फ सोनू पुत्र त्रिलोक लाल ग्राम कोठली तहसील थराली जिला चमोली को गिरफ्तार किया था। हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी मुकेश थपलियाल फरार हो गया था। सत्येश ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी थी। जिसके बाद पुलिस मुख्य आरोपी मुकेश थपलियाल की खोजबीन में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोजनी देवी की हत्या के बाद मुकेश ने अपनी मौत की साजिश भी रच दी थी। जब मुकेश को लगा कि पुलिस उस तक पहुंचने वाली है तो उसने नदी में अपनी मोटरसाईकिल गिरा दी और आस-पास कुछ कागज छोड़ दिये, लेकिन मुकेश की यह साजिश काम नहीं आई और वह फरार हो गया। पुलिस ने जब आरोपी मुकेश थपलियाल का मोबाइल ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन दिल्ली की मिली। जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम रुद्रप्रयाग से दिल्ली भेजी। आखिरकार पुलिस मुकेश थपलियाल को पकड़ने में कामयाब हो गई है।

पुलिस के अनुसार मुकेश अभी तक चार हत्यायें कर चुका है। चारों हत्याओं में मुकेश पर मुकदमें चल रहे हैं। सरोजनी देवी की हत्या करने से पहले मुकेश ने पिछले वर्श अपने ही गांव जयंती कोठियाड़ा की विमला देवी को भी मौत के घाट उतारा था। हालांकि उस समय मुकेश गिरफ्तार हो गया, लेकिन कुछ समय जेल में रहने के बाद वह छूट गया। जिसके बाद उसने सरोजनी देवी की हत्या को अंजान दिया और घर में लूटपाट की। खूनी मुकेश थपलियाल के कारण पूरे जखोली क्षेत्र की जनता में भय का माहौल बना था।

मुकेश एक शातिर खूनी हो गया था। वह लूटपाट के उद्देश्य से किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है। जखोली क्षेत्र की जनता चार खून कर चुके मुकेश थपलियाल को फांसी की सजा देने की मांग कर रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी मुकेश थपलियाल को उत्तराखण्ड के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। मुकेश से पूछताछ की जा रही है। आरोपी मुकेश से पुलिस कुछ और उगलाने की कोशिश कर रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »