DEHRADUN
रानीपोखरी का पुल टूटा, कई वाहन गिरे, video देखे

देहरादून। जनपद में भारी बारिश के चलते देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी का पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया। पुल टूटने से कुछ गाड़िया भी नीचे जा गिरी, जिस कारण कुछ लोगों के चोटिल होने की खबर है।
रानीपोखरी के इस पुल के गिरने के कारण देहरादून से ऋषिकेश या ऋषिकेश से आने वालों को अब लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।