प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की तारीफ

Prime Minister Narendra Modi praised the employees of Tiger Reserve
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए।
Big News: अखिल भारतीय समानता मंच(AIEF) का जनपद देहरादून का अधिवेशन आज
चिंतन शिविर की जानकारी पीएम मोदी ट्वीट करके दी. उन्होंने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित चिंतन शिविर में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों द्वारा हाथी को बचाए जाने की सराहना की. उन्होंने बताया कि बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हाथी को बिजली का झटका लगा था लेकिन वन कर्मियों की तत्परता से हाथी की जान बच सकी. पीएम ने कहा तरह की करुणा सराहनीय है.
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में भाग लिया। अधिकारियों के साथ बातचीत की और विभाग में तालमेल और दक्षता को और बेहतर बनाने के तरीकों पर प्रकाश डाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी pic.twitter.com/CViwTRowoD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2023
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि यह देखकर काफी खुशी हुई. उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को बधाई. पीएम ने कहा कि हमारे लोगों के बीच ऐसी करुणा है. यादव ने अपने ट्वीट में बताया कि मादा हाथी को रिजर्व में वापस छोड़ दिया गया है और उसकी सख्त निगरानी की जा रही है।