NATIONAL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की तारीफ

 

Prime Minister Narendra Modi praised the employees of Tiger Reserve

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए।

Big News: अखिल भारतीय समानता मंच(AIEF) का जनपद देहरादून का अधिवेशन आज

चिंतन शिविर की जानकारी पीएम मोदी ट्वीट करके दी. उन्होंने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित चिंतन शिविर में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों द्वारा हाथी को बचाए जाने की सराहना की. उन्होंने बताया कि बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हाथी को बिजली का झटका लगा था लेकिन वन कर्मियों की तत्परता से हाथी की जान बच सकी. पीएम ने कहा तरह की करुणा सराहनीय है.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि यह देखकर काफी खुशी हुई. उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को बधाई. पीएम ने कहा कि हमारे लोगों के बीच ऐसी करुणा है. यादव ने अपने ट्वीट में बताया कि मादा हाथी को रिजर्व में वापस छोड़ दिया गया है और उसकी सख्त निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »