Big News: अखिल भारतीय समानता मंच(AIEF) का जनपद देहरादून का अधिवेशन आज

Big News: District Dehradun session of All India Equality Forum (AIEF) today
सामाजिक समानता की दिशा में उठती हर बेबाक आवाज का वंदन अभिनन्दन….
सम्मानित साथियों जैसा कि आप भिज्ञ हो चुके हैं दिनांक 19 फरवरी 2023 को अखिल भारतीय समानता मंच जनपद देहरादून का अधिवेशन देव फार्म नत्थनपुर में होना है….सामाजिक वैमनस्यता को बढ़ावा देते और सामाजिक सौहार्द की राहों में पनपती विष बेलों के उन्मूलन अभियान में शामिल होने वाली हर विचारधारा हर प्रयास का हम स्वागत करते हैं….
साइबरोंम ड्रग्स क्राइम पर आयोजित बैठक में विद्यार्थियों से रूबरू: डीजीपी
समाज के हर वर्ग यथा व्यापारी /समाजसेवी / नौकरी पेशा / छात्र / मातृशक्ति से आग्रह निवेदन करते हैं कि नियत समय और स्थान पर भागीदारी देकर समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें….
*…..निवेदक…..*
*अखिल भारतीय समानता मंच(AIEF)*