CRIME

पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को भेजा जेल

पिता व चाचा के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

रुद्रप्रयाग । गांव की ही युवती का बलात्कार करने के बाद उसे अपने साथ गुजरात भगाने और फिर रास्ते में छोड़कर फरार होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष करने के बाद जेल भेज दिया है। मामले में मुख्य आरोपी के पिता और चाचा के खिलाफ भी जांच की जा रही है।

दरअसल, विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत तैला गांव निवासी जितेन्द्र लाल पुत्र मकान लाल ने गांव की एक युवती के साथ अवैध संबंध बना लिये थे। जितेन्द्र गुजरात में नौकरी करता था। चार वर्शों तक दोनों के बीच संबंध बने रहे। युवती ने जब जितेन्द्र पर विवाह करने का दवाब बनाया तो जितेन्द्र युवती को अपने साथ गुजरात ले गया। लगभग छह माह तक दोनों के बीच सब कुछ ठीकठाक चला। इस बीच युवती के पेट में बच्चा ठहर गया, लेकिन जितेन्द्र ने युवती का जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद जितेन्द्र युवती को लेकर गांव की और आया, लेकिन बद्रीनाथ हाईवे पर तीनधारा में जितेन्द्र युवती को अकेले छोड़कर फरार हो गया। युवती किसी तरह जब जितेन्द्र के घर पहुंची तो उसके घर वालों ने उसके साथ गालीगलोच और मारपीट करके भगा दिया।

इसके बाद युवती ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में 23 सितम्बर 2016 को आरोपी जितेन्द्र, उसके पिता मकान लाल और चाचा बृजमोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी जितेन्द्र का चाचा वृजमोहन भी गुजरात में नौकरी करता है। युवती ने जितेन्द्र के चाचा वृजमोहन से भी मदद मांगी, लेकिन उसने युवती की किसी भी प्रकार से मदद नहीं की। जितेन्द्र के पिता ने भी युवती के साथ मारपीट की थी और उसे अपनाने से मना कर दिया था। कोतवाली रुद्रप्रयाग ने आरोपी जितेन्द्र, पिता मकान लाल और चाचा वृजमोहन के खिलाफ आईपीसी की धारा 313, 376, 323, 504 गर्भपात, रेप, मारपीटी, गालीगलोच और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया और जांच षुरू कर दी। पीड़ित युवती ने पुलिस में बयान दिये कि उसके साथ युवक ने जबरन अवैध संबंध बनाये और फिर विवाह करने का झांसा दिया।

विवाह न करने के बाद वह उसे अपने साथ गुजरात ले गया और विरोध करने के बाद भी जबरन गर्भपात करा दिया। पीड़ित युवती ने कहा कि जब जितेन्द्र उसे छोड़कर भागा तो वह उसके घर गई, लेकिन वहां भी उसके साथ गालीगलोच और मारपीट की गई। पुलिस आरोपी जितेन्द्र की लगातार तलाष कर रही थी। जितेन्द्र इन दिनों घर आया हुआ था। पुलिस ने जितेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष करने के बाद जेल भेज दिया है। मामले की जांच विवेचना अधकारी जगत सिंह की और से की गई।

इधर, पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर प्रसाद बडोला ने कहा कि युवती के बयानों और जांच करने के बाद सभी सबूत आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ पाये गये। जितेन्द्र की लगातार तलाष की जा रही थी। जितेन्द्र को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी जितेन्द्र के पिता मकान लाल और चाचा बृजमोहन के खिलाफ भी जांच की जा रही है। मामले में दोशी किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जायेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »