UDHAM SINGH NAGARUttarakhand

मातृशक्ति ही हमारे राज्य की असली शक्तिः सीएम

2020 तक हर घर में एक कमाऊ सदस्य होगा तथा 2022 तक हर हाथ काम: हरीश रावत

सार्थक प्रयासो से महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा : यशपाल आर्य 

गदरपुर । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महिलायें लक्ष्मी, दुर्गा का रूप होती है जिन्हें कभी पराजित नहीं किया जा सकता है। मातृशक्ति हमारे राज्य की शक्ति है, कन्या के गर्भ में आने से लेकर वृद्धावस्था तक उनके जीवन को संवारने के लिये अनके कल्याणकारी योजनायें सरकार द्वारा संचालित की गई है ।

मुख्यमंत्री गुरुवार को गदरपुर में  जिला प्रशासन एवं वाॅटर सामाजिक संस्था द्वारा अपराजिता महिलाओं का सम्मान समारेाह को वतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक बदलाव महिलाओं के माध्यम से लाया जा सकता है । आर्थिक रूप से महिलाओं की भागीदारी को बढाने के लिये तथा महिला कल्याण और महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इससे पूर्व सीएम एवं राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने वैदिक मंत्रो के साथ दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।

उन्होंने वाॅटर संस्था की अध्यक्षा शिल्पी अरोरा द्वारा महिलाओं के सम्मान में आयोजित कराये गये कार्यक्रम की सराहना की।उन्होने कहा शिल्पी अरोरा के प्रयासों से महिलाओं में आत्म सम्मान की भावना जागृृत होगी। सीएम ने कहा कि बेटी लक्ष्मी के रूप में पैदा होती है उसके भविष्य को संवारने के लिये सरकार ने गौरा देवी,नन्दा देवी कन्याधन समेत अनें कार्यक्रम चलाये गये है ’’कन्या मेरा अभिमान’’ योजना के तहत पांच हजार रूपये की एफडी दी जा रही है। आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को एवं 60 वर्श के बृद्धों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा र्है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परित्यक्ता,पागल विक्षिप्त महिलाओं को भी पेंशन दी जा रही है सीएम ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को मेकअप के रूप के उनके खाते में 5 हजार की धनराशि  दी जा रही है । उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के बृृद्धों की पेंशन में 500 रूपये की बृद्धि की जा रही है। इसके साथ ही महिला समूहों को 20 हजार का अनुदान तथा जो महिला अपने खेत में काम कर रही है उनकों मनरेगा योजना से मजदूुरी दी जायेगी तथा जो महिला उद्यमी अपना उद्योग लगाना चाहती है उन्हें सिडकुल में भूमि उपलब्ध करायी जायेगी।

सीएम ने कहा कि वर्तमान एक हजार बेंटिया पुलिस की ट्रेनिंग ले रही है प्रदेश के प्रत्येक थाने में एक महिला सब इंन्सपेक्टर तैनात की जायेगी। आने वाले 2017 तक पेंशनर्स की सख्या 10 लाख की जायेगी साथ ही मिलने वाली पेंशन राशि को भी बढाने का निर्णय लिया गया । उन्होने कहा विभिन्न विभागों में 30 हजार नियुक्तियां की जायेगी जिनमें से 15सौ पदों पर नियुक्तियां कर दी गई है। आरक्षित श्रेणी के रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की जायेगी। आने वाले 2020 तक हर घर में एक कमाऊ सदस्य होगा तथा 2022 तक हर हाथ काम दिया जायेगा।

राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कार्यक्रम आयोजक वाॅटर संस्था की अध्यक्ष शिल्पी  अरोरा की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके द्वारा इस तरह से किये जा रहे सार्थक प्रयासो से महिलाओं की स्थिति में सुधार आने के साथ ही उनके आत्म निर्भर होने की भावना को भी बल मिलेगा। इस मौके पर उन्होने विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये उत्कृष्ट  कार्य करने वाले महिला जन प्रतिनिधियों एवं अन्य महिलाओ को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य उपहार वितरित कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम आयोजक वाॅटर संस्था की अध्यक्षा शिल्पी अरोरा की ओर से विकास खण्ड गदरपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बडी संख्या आई महिलाओं, बीडीओ  निर्मला जोशी समेत,ग्राम प्रधान,वीडीसी मैम्बर,जिला पंचायत सदस्य,अध्यापिकायें, आंगनबाडी व आशाकार्यकत्री तथा अन्य महिला जनप्रतिनिधि तथा ऐसी महिलायें व बालिकायें जिन्होंने विषम  परिस्थितियों में रहते हुये उत्कृष्ठता और अदम्य इच्छा शक्ति का प्रदर्शन कर अपने कार्यो को मुकाम तक पहुँचाया  है, लगभग 350 से अधिक महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व शाल उपहार स्वरूप भेंट कर उनका अभिनंदन किया। शिल्पी  अरोरा ने कहा कि महिलायें आपने आप में सशक्त है बशर्ते वह अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक रहे । उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि हर महिला को अरमान मिले हर महिला को सम्मान मिले।

इस अवसर पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा,रीना कपूर,हरेन्द्र सिंह लाडी,जरनैल सिंह काली,सदाफद अली,इरसान अली,प्रीत ग्रोवर,विजय सुखीजा,ममता हालदार,हरीश चन्द कम्बोज,श्रीनाथ विश्वास ,विजय भुड्डी सहित जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार,एसएसपी सैंथिल अबुदई तथा अनेक जनप्रतिनिधि व जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »