Uttarakhand

विधायक निधि खर्च करने वालों में फ़िसड्डी रहे मुख्यमंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष

सूचना के अधिकार से मिली जानकारी …….

सबसे ज्यादा विधायक निधि खर्च करने वालों में डॉ. निशंक तथा स्व. सुरेन्द्र राकेश

अभी भी 224.45 करोड़ की विधायक निधि खर्च होनी बाकी

देव भूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव की घोषणा तथा चुनाव आचार संहिता लगने को है लेकिन विधायकों की स्वीकृति पर खर्च की जाने वाली विधायक निधि की उपलब्ध धनराशि की 25 प्रतिशत धनराशि 224 करोड़ 44 लाख 95 हजार रूपये अभी खर्च होने को शेष है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को सूचना अधिकार के अन्तर्गत उत्तराखंड ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड के विधायकों द्वारा 2012 से अब तक विधायक निधि के खर्च सम्बन्धी सूचना ग्राम्य विकास आयुक्त उत्तराखंड से मांगी थी। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/उपायुक्त (प्रशासन) एन0एस0रावत ने पत्रांक 918 से सितम्बर 2016 तक विधायक निधि खर्च का विवरण उपलब्ध कराया है। श्री नदीम को उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2016-17 (सितम्बर 16 तक) कुल 91075 लाख की विधायक निधि की धनराशि उपलब्ध थी जिसमें से 75 प्रतिशत धनराशि ही खर्च हुई तथा 22444.95 लाख की धनराशि खर्च होने को शेष है।

श्री नदीम को उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार सुबोध उनियाल, उमेश शर्मा, कुवर प्रणव सिंह चैम्पियन, प्रदीप ब़त्रा शैलारानी रावत, हरक सिंह रावत, श्रीमति अमृता रावत, विजय बहुगुणा, शैलेन्द्र मोहन सिंघल के पास खर्च हेतु 1050 लाख की धनराशि उपलब्ध थी। इसके अतिरिक्त भीमलाल आर्य, अजय टम्टा, दान सिंह भंडारी के पास 1150 लाख की धनराशि उपलब्ध थी। पूर्व मेें कार्यकाल समाप्त होने या कम कार्यकाल वाले विधायकों रमेश पोखरियाल निशंक के पास 500 लाख, हीरा सिंह के पास 825 लाख, सुरेन्द्र राकेश के पास 775 लाख, श्रीमति ममता राकेश के पास 550 लाख हरीश धामी के पास 500 लाख तथा हरीश रावत के पास 825 लाख की धनराशि ही खर्च हेतु उपलब्ध थी। शेष अन्य सभी विधायकों के पास 1325-1325 लाख की धनराशि खर्च हेतु उपलब्ध थी।

90 प्रतिशत से अधिक विधायक निधि की उपलब्ध धनराशि जिन विधायकों की खर्च हुई है उनमें उमेश शर्मा (96) रमेश पोखरियाल निशंक (99), आर.बी. गार्डनर (94), कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन (99), प्रदीप बत्रा (97), सुरेन्द्र राकेश (100), शैला रानी रावत (93), दान सिंह भंडारी (91), श्रीमति अमृता रावत (99), विजय बहुगुणा (91), शैलेन्द्र मोहन सिंघल (97) तथा हरीश धामी (92) शामिल है।

जिन वर्तमान विधायकों की सबसे अधिक विधायक निधि खर्च हुई है वह शत प्रतिशत विधायक निधि खर्च करने वाले 2014-15 तक विधायक रहे सुरेन्द्र राकेश है। दूसरे स्थान पर 99 प्रतिशत खर्च करने वाले 2013-14 तक विधायक रहे रमेश पोखरियाल निशंक, बर्खास्त विधायक कुुवर प्रणव सिंह चैम्पियन तथा श्रीमति अमृता रावत है, तीसरे स्थान पर 97 प्रतिशत विधायक निधि खर्च करने वाले प्रदीप ब़त्रा तथा शैलेन्द्र मोहन सिंघल,चौथे स्थान पर 96 प्रतिशत विधायक निधि खर्च करने वाले उमेश शर्मा तथा पांचवे स्थान पर 94 प्रतिशत विधायक निधि खर्च करने वाले मनोनीत विधायक आर0बी0 गार्डनर है।

सबसे कम विधायक निधि जिन विधायकों की खर्च हुई हैै उसमें पहले स्थान पर 35 प्रतिशत खर्च वाली ममता राकेश, दूसरे स्थान पर 41 प्रतिशत खर्च वाले मुख्यमंत्री हरीश रावत है। तीसरे स्थान पर 51 प्रतिशत खर्च वाले नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट तथा चौथे स्थान पर 53 प्रतिशत वाले मदन सिंह बिष्ट तथा पांचवें स्थान पर 56 प्रतिशत खर्च वाले विधान सभा अघ्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल हैै।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »