लोकायुक्त और ट्रांसफर बिल अब जनता के सुझावों के बाद बजट सत्र में पास होगा पास

देहरादून : लोकायुक्त और ट्रांसफर विधेयक को प्रवर समिति में भेजने के बाद विपक्ष के निशाने पर आई प्रदेश सरकार बजट सत्र में दोनों विधेयकों को पास कर देगी। उससे पहले वह प्रवर समिति की बैठकों में दोनों विधेयकों पर आने वाले सुझावों को समाहित करेगी। यह पूरी कवायद दो मई तक पूरी कर ली जाएगी।
गौरतलब हो कि दोनों विधेयकों पर प्रवर समिति की एक बैठक हो चुकी है। अब लोकायुक्त विधेयक पर अगली बैठक 24 अप्रैल को होगी। स्थानांतरण विधेयक पर बैठक पहले 26 अप्रैल को होनी थी, जो अब 27 अप्रैल को होगी।
इन बैठकों में प्रवर समिति दोनों विधेयकों को अंतिम रूप दे सकती है। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि दोनों अधिनियम बनाने को सरकार वचनबद्ध है। सरकार के पास प्रचंड बहुमत है।
सरकार दोनों विधेयकों को आसानी से पास करा सकती है। लेकिन, वह ऐसी कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती कि कोई सवाल उठे। इसलिए भविष्य में दोनों अधिनियमों से आच्छादित होने वाले वर्गों से अपने सुझाव व आपत्तियां देने को कहा गया है ताकि मजबूत कानून बनाया जा सके।
समिति के पास बड़ी संख्या में सुझाव पहुंचने शुरू हो गए हैं। कई सुझाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन सभी सुझावों 24 और 27 अप्रैल की बैठक में मंथन होगा। दो मई तक सरकार अपना प्रतिवेदन तैयार कर देगी और आगामी बजट सत्र जब भी होगा, उसमें दोनों विधेयकों को पारित कराने के लिए विधानसभा पटल पर रखा जाएगा।